तो थिएटर्स में री-रिलीज होगी 'हेरा फेरी'? मेकर्स बोले- बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देगी
- Hera Pheri: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' को क्या मेकर्स फिर एक बार सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे? सुनिए इस सवाल पर प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला।

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हेरा फेरी' बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट कॉमिक फिल्मों में गिनी जाती है। थिएटर्स में कमाल करने के बाद यह फिल्म कई दशकों तक टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करती रही और आज भी जब यह फिल्म टीवी पर टेलीकास्ट होती है तो चैनल बदलना मुश्किल हो जाता है। अभी क्योंकि थिएटर्स में फिल्मों को री-रिलीज करने का दौर चल रहा है और कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं, तो ऐसे में क्या प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 'हेरा फेरी' भी री-रिलीज होगी?
"यह फैसला मैं अकेला नहीं ले सकता"
फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला ने इस सवाल का जवाब दिया। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, "यह फैसला मैं अकेला नहीं ले सकता। कागजों पर बात करें तो मैं फिल्म का मालिक हूं, लेकिन नैतिक तौर पर अक्षय जी, परेश जी और सुनील शेट्टी का भी इस फिल्म पर उतना ही अधिकार है। तो हम मिलकर इस बारे में फैसला लेंगे।" लेकिन क्योंकि फिरोज यह बात कहते हुए मुस्कुरा दिए तो फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि उनका जवाब कहीं ना कहीं 'हां' ही है।
रिलीज के साथ ही तूफान मचा देगी
फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म की री-रिलीज के बारे में बात करते हुए यह भी कह दिया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जब भी वह इस फिल्म को रिलीज करेंगे तो "यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देगी।" नाडियाडवाला ने माना कि 'हेरा फेरी' को रिलीज हुए 25 साल और 'फिर हेरा फेरी' को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी यह फिल्म दर्शकों के दिल में एक अलग जगह रखती हैं। फिरोज ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस फिल्म को आर्थिक रूप से कामयाब बनाने के लिए कोशिश नहीं की।
क्यों वायरल हुए 'हेरा फेरी' वाले मीम्स
'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' के डायलॉग्स और सीन्स पर ढेरों मीम्स बनाए गए हैं। फिरोज ने इस बारे में इसका क्रेडिट राइटर नीरज वोरा और उनकी कॉमिक राइटिंग को दिया। फिरोज ने बताया कि उन्होंने नीरज की राइटिंग से यह सीखा कि कोई क्या कह रहा है उससे ज्यादा जरूरी यह है कि वो इस बात को कैसे कह रहा है। फिल्म के अगले पार्ट की बात करें तो प्रियदर्शन ने पिछले दिनो ही अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ 'हेरा फेरी 3' का अनाउंसमेंट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।