जया के बर्थडे पर अमिताभ का फैंस को स्पेशल मैसेज, कहा- सब को जवाब देना संभव नहीं इसलिए...
जया बच्चन के बर्थडे पर फैंस ने एक्ट्रेस को खूब बधाई दी है। कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया जिसके बाद अब बिग बी ने फैंस को मैसेज दिया है।

जया बच्चन का आज यानी बुधवार को बर्थडे है। एक्ट्रेस का 77वां बर्थडे है और इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। अब जया तो सोशल मीडिया पर है नहीं तो उनकी जगह पति अमिताभ बच्चन ने फैंस को धन्यवाद कहा है और उनके लिए स्पेशल मैसेज भी दिया है।
क्या लिखा बिग बी ने
बिग बी ने पोस्ट किया, जिन्होंने जया को उनके बर्थडे पर बधाई दी है । सब को जवाब देना संभव नहीं हो पाएगा इसलिए यहां लिख रहा हूं। स्नेह आभार धन्यवाद।
जया की नातिन नव्या नवेली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नानी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थीं। दोनों ने इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ था। फोटो शेयर करते हुए नव्या ने लिखा था हैप्पी बर्थडे नानी।
प्रोफेशनल लाइफ
जया के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। अब वह विकास बहल की फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे।
बिग बी की फिल्म
वहीं अमिताभ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे जिसमें रजनीकांत भी थे। अब वह फिल्म सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।