गदर 2 के एक सीन के दौरान लगभग मर गई थीं अमीषा, कहा- रियल लाइफ तारा सिंह आए और...
अमीषा पटेल ने हाल ही में गदर 2 के एक सीन के दौरान का एक्सपीरियंस शेयर किया जहां वह बेहोश हो गई थी और कई घंटे के बाद उठीं। इतना ही नहीं उनके आस-पास के लोगों को तो लगा था कि वो मरने वाली हैं।
गदर 2 साल 2023 की सुपरहिट फिल्म में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल की स्टोरी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। अब अमीषा ने हाल ही में बताया कि कैसे फिल्म के एक सीन के दौरान उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह 3-4 घंटे तक उठी ही नहीं। लोगों को लगा कि वह मर तो नहीं गईं। इतना ही नहीं सनी देओल फिर रियल लाइफ तारा सिंह बनकर उनकी मदद करने आए।
क्या हुआ था अमीषा के साथ
जार्प मीडिया को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, 'मैं मेंटली और फिजकली काफी थक गई थी। मैंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा जी से कहा था कि मैं बीमार हो जाऊंगी, प्लीज पानी को गरम रखना। उन्होंने कहा हां पानी गरम ही होगा, परेशान मत हो। लेकिन जब मैं शूट पर गई मैंने सिर्फ पतला कॉटन का सलवार कमीज पहना था। यही दिक्कत है कि हिरोइन को हीरो की तरह जैकेट्स नहीं देते हैं। हीरो तो कुर्ता-पजामा के अंदर वॉर्मर्स भी पहन लेते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते। पहली बार जब मेरे ऊपर पानी गिरा मैं शॉक थी क्योंकि काफी ठंडा था।'
अमीषा ने बताया कि कैसे क्रू फिर उन्हें वॉर्म रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही थी, कोई उनके पैर रब कर रहा था किसी ने उन्हें ब्रांडी दी। लेकिन इतना करने के बाद भी अमीषा की हालत खराब होती जा रही थी।
बेहोश हो गई थीं अमीषा
अमीषा ने बताया, 'सीन के शूटिंग के बाद कई लोगों को नहीं पता, लेकिन मेरा स्टाफ जानता है कि वे मुझे उठाकर मेकअप रूम तक लेकर गए। मैं बेहोश हो गई थी। मैं 3-4 घंटे तक उठी नहीं। लोगों को लगा मैं मर गई। मैं ऐसी स्टेज पर पहुंच गई थी कि लोग बोलने लगे कि ये बच नहीं पाएगी। उन्होंने मुझे वूलन ब्लैंकेट्स में कवर कर दिया। जब मैं 4 घंटे बाद उठी और आंख खोली तो मैं यही बोली कि मैं कहां हूं। मुझे कुछ नहीं पता था कि इन 4 घंटे में क्या हुआ।'
सनी ने क्या किया था
अमीषा ने बताया कि ऐसे वक्त पर कैसे सनी देओल उनका सपोर्ट करते रहे। एक्ट्रेस बोलीं, 'सनी सर मेरी लाइफ के रियल तारा सिंह हैं। वह हमेशा सकीने के साथ थे जब भी उसे जरूरत थी। आप विश्वास नहीं करेंगे वह अपने रूम से ब्ल्ड प्रेशर मशीन लेकर आए और मेरा ब्ल्ड प्रेशर चेक किया। मेरा टम्प्रेचर चेक किया। हमारा मुंबई में कॉमन डॉक्टर है तो सनी उन्हें कॉल करते रहे क्योंकि वहां के डॉक्टर्स मुझे इंजेक्शन लगाना चाहते थे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।