सलमान खान को मिली धमकियों पर बोलीं अमीषा पटेल; 'टाइगर जिंदा है, जिंदा ही रहेगा'
- सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब सलमान खान को मिली धमकियों पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके परिवार को कई बार खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसको देखते हुए सलमान खान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में सलमान खान के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में देखने को मिला था कि सलमान खान के फ्लैट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है। इस बीच सलमान खान की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उन्हें मिली धमकियों पर रिएक्ट किया है।
अमीषा पटेल ने सलमान खान को बताया टाइगर
अमीषा पटेल ने जार्प के साथ खास बातचीत में कहा कि सलमान खान के साथ बहुत से लोगों की दुआएं हैं। उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। अमीषा ने इस बातचीत के दौरान सलमान खान को टाइगर बताया। उन्होंने कहा कि टाइगर हमेशा जिंदा रहेगा।
सलमान का कोई बाल बांका नहीं कर सकता
अमीषा पटेल से सलमान की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा, "ये एक फेज है और सलमान खान इतने अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कितने लोगों का घर चलाया है, किचन चलाया है, उनके साथ इतनी दुआएं हैं कि सलमान का बाल बांका कोई नहीं कर सकता।" अमीषा ने कहा कि वो भगवान के बच्चे हैं, भगवान हमेशा उनकी रक्षा करेंगे। "उनके साथ जो हो रहा है वो ठीक नहीं है, लेकिन सलमान एक टाइगर हैं। टाइगर जिंदा है और हमेशा जिंदा ही रहेगा।"
बता दें, पिछले साल सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सलमान खान के घर पर एक बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। बिग बॉस के सेट पर भी सलमान खान भारी सुरक्षा के साथ पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।