Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmeesha Patel Reveals Gadar 2 Climax Was Changed Without Her Knowledge Director Anil Sharma Feels Bad Now

अमीषा पटेल का दावा, बिना बताए बदल दिया था गदर 2 का क्लाइमेक्स, डायरेक्टर को अब लगता है बुरा

अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 की रिलीज के दौरान कई शॉकिंग दावे कर चुकी हैं। अब अमीषा ने एक बार फिर नया दावा किया है। उन्होंने गदर 2 के क्लाइमेक्स को लेकर बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट थी और इसमें अमीषा ने सकीना का किरदार निभाया था। फिल्म जब रिलीज हुई थी जब तब अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को लेकर विवादित कमेंट किए थे। अब अमीषा ने फिर फिल्म को लेकर शॉकिंग कमेंट दिया है। अमीषा का दावा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स उन्हें बिना बताए बदल दिया था और डायरेक्टर को भी अब इस चीज का पछतावा है।

गदर 2 का क्लाइमेक्स

दरअसल, एक्स जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था उसमें फैन ने अमीषा से पूछा कि क्या क्लाइमेक्स में वह विलेन को मारने वाली थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां क्लाइमेक्स में बिना उन्हें बताए बदलाव किए गए थे। उन्होंने लिखा, 'हां सकीना को बताया गया था कि वह विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमेक्स में ऐसा नहीं हुआ। खैर जो हो गया सो हो गया। अनिल जी परिवार की तरह है और उन्हें पता है सब। मुझे पता है उन्हें भी बुरा लगा होगा। गदर 2 पहले ही इतिहास रच चुका है। टाइम अब आहे बढ़ने का है।'

पहले भी किए खुलासे

बता दें कि इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स सिटी को किए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया था कि उन्होंने और सनी ने गदर में काफी बदलाव किए थे। खैर काफी क्रिएटिव डिफ्रेंस के बाद भी अमीषा ने कहा कि वह अनिल की काफी रिस्पेक्ट करती हैं। अमीषा ने यह भी का था कि फिल्म के पहले पार्ट के दौरान वे असिस्टेंट डायरेक्टर्स के साथ अपने आइडिया डिस्कस करते रहते थे। कई बार इस वजह से लड़ाई हो जाती थी, लेकिन फिर भी बाद में सब ठीक हो जाता था।

अमीषा के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया। अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें