Raid 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म की रविवार को हुई शानदार कमाई
Raid 2 Box Office Day 4 Collection: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में अपना आधा बजट निकाल लिया है। आने वाले दिनों फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। जानिए वीकेंड का कलेक्शन।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी साफ नजर आ रहा है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को भी जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और शानदार कमाई की। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में अपना आधा बजट निकाल लिया है। आने वाले दिनों फिल्म शानदार कमाई करने वाली है।
फिल्म की अब तक की कुल कमाई
1 मई को रिलीज हुई रेड 2 ने पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरा दिन 12 करोड़, तीसरा दिन 18 करोड़, चौथा दिन 17.35 करोड़। कुल 66.6 करोड़। (खबर लिखे जाने तक)।
फिल्म की कहानी और किरदार
रेड 2 एक सच्ची घटना से इंस्पायर्ड कहानी है जो एक बेहद हाई-प्रोफाइल और खतरनाक इनकम टैक्स रेड पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन फिर से ईमानदार और तेज़-तर्रार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में नजर आ रहे हैं, जो इस बार एक राजनेता दादा मनोहर भाई के गढ़ में छापा मारते हैं। रितेश देशमुख, फिल्म में निगेटिव रोल में हैं और उन्होंने अपने किरदार को काफी इंटेंस और शानदार तरीके से पेश किया है। वहीं, वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं।
डायरेक्शन और प्रोडक्शन
फिल्म को डायरेक्ट किया है राजकुमार गुप्ता ने, जो पहले रेड (2018) जैसी रियलिस्टिक फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। प्रोड्यूसर्स हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक। फिल्म जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।