गर्लफ्रेंड गौरी संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर, बेटे जुनैद को साथ देखकर ट्रोलर्स बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’
आमिर खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। इसी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो चर्चा में बना है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान उन स्टार्स में से हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। इस दिनों आमिर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आमिर को तीसरी बार प्यार हो गया है। उन्होंने अपने 69वें जन्मदिन पर अपने तीसरे प्यार यानी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। इसी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे जुनैद खान के साथ अपनी एक्स वाइफ के घर पहुंचे। इस दौरान का वीडियो सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
गर्लफ्रेंड संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर
आमिर खान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे। आमिर के साथ इस वायरल वीडियो पर उनके बड़े बेटे जुनैद खान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर, रीना के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है।
ट्रोलर्स के निशाने पर आए आमिर
आमिर खान और गौरी का ये वीडियो सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोगों को आमिर और गौरी के साथ उनके बेटे जुनैद का होना जरा भी रास नहीं आया। यूजर्स अमिर को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आमिर खान, अब तो रुक जाइए।' एक दूसरा लिखता है, 'क्या अनोखा परिवार है।' एक लिखता है, 'शर्म आनी चाहिए इन्हें बेटे के साथ गर्लफ्रेंड को लेकर घूम रहे हैं।' एक ने कहा, 'शर्मनाक बॉलीवुड, जब तक ये जिंदा हैं शादियां ही करते रहेंगे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।