Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMalaika Arora asks Farah Khan cook Dilip to eat with them At Dinning Table fans impressed by her humility

मलाइका अरोड़ा ने फराह खान के कुक के साथ किया ऐसा व्यवहार, हर तरफ हो रही है तारीफ

फराह खान अपने कुक दिलीज के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंची। इस दौरान मलाइका का बेटा अरहान भी मौजूद थे। ऐसे में फराह और मलाइका के बीच मस्ती न हो ये कैसे हो सकता है। फराह के साथ उनका कुक दिलीप भी मलाइका के घर पहुंचे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
मलाइका अरोड़ा ने फराह खान के कुक के साथ किया ऐसा व्यवहार, हर तरफ हो रही है तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अब मलाइका का एक नया वीडियो चर्चा में बना हुआ। इस वीडियो में फराह खान, मलाइका के घर पहुंची हैं। फराह के साथ उनका कुक दिलीप भी मलाइका के घर पहुंचे। ऐसे में सभी ने जमकर मस्ती की। ऐसे में मलाइका ने फराह के कुक दिलीप के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

मलाइका के घर पहुंची फराह

दरअसल, फराह खान अपने कुक दिलीज के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंची। इस दौरान मलाइका का बेटा अरहान भी मौजूद थे। ऐसे में फराह और मलाइका के बीच मस्ती न हो ये कैसे हो सकता है। फराह की तरह ही उनके कुक दिलीप भी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। उन्हें फराह के वीडियोज में हमेशा ही देखा जाता है। फराह और मलाइका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फराह और मलाइका अरोड़ा कई सारे मुद्दों पर बात करती नजर आ रही हैं।

दिलीप की टी-शर्ट देख चौंकी मलाइका

वीडियो में मलाइका अरोड़ा और उनकी मां फराह के लिए फिश करी बना रही हैं। दिलीप भी इस दौरान उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं। मलाइका, दिलीप की टी-शर्ट देखकर चौंक जाती हैं। उनकी टी-शर्ट पर छैया-छैया गाने के एक सीन की तस्वीर छपी थी, जिसमें शाहरुख के शरीर पर दिलीप का चेहरा छपा हुआ था। मलाइका ने ही नहीं बल्कि उनके बेटे अरहान ने भी दिलीप को ग्रीट किया, जो यह देखकर हैरान थे कि वह इतने लंबे हो गए हैं।

मलाइका ने दिलीप को साथ खाने को कहा

इसके बाद, जब खाने की बारी आती है तो मलाइका ने फराह खान के कुक दिलीप को भी अपने साथ डाइनिंग टेबल पर खाने के लिए कहा। लेकिन दिलीप को शर्म आ रही थी और वह दूर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मलाइका ने उन्हें बैठाया और उनसे कहा कि वह उन सभी के साथ खाना खाएं। मलाइका की इस बात की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मलाइका इतनी शालीनता और प्यार के साथ इतना सादा जीवन जी रही हैं।' एक फैन ने लिखा, 'मलाइका मैम बहुत अच्छी इंसान हैं। उन्होंने बिना किसी झिझक के दिलीप को डाइनिंग चेयर पर बैठाने की कोशिश की।'

ये भी पढ़ें:'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाया दम, संडे को बदल दिया पूरा गेम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें