Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj Singh Michael Vaughan to Adam Gilchrist legends predictions for Border Gavaskar Trophy

युवराज सिंह, माइकल वॉन से लेकर एडम गिलक्रिस्ट तक, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

  • युवराज सिंह का मानना है कि भारत लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 3-2 से सीरीज हराएगा। वहीं एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के फेवर में भविष्यवाणी की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 12:44 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर हर कोई उत्साहित है। पहली बार इन दोनों टीमों के बीच 4 की जगह 5 मैच की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया ने 2014 से लगातार कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी उन्हीं के घर में हराने में कामयाब रहता है तो यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनकी जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले 2018-19 में और 2021-22 में भारत कंगारुओं को उन्हीं के घर रौंद चुका है। इस उत्साह के बीच दिग्गजों का भी भविष्यवाणी करने का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें:IND v BAN: कानपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

ताजा भविष्यवाणी पूर्व भारतीय हरफनमौला युवराज सिंह के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने की है।

क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर इस भविष्यवाणी को करते हुए युवराज सिंह भारत के पक्ष में दिखे तो वहीं माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के फेवर में भविष्यवाणी की है।

युवराज सिंह का कहना है कि भारत लगातार तीसरी बार कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर सीरीज हराकर हैट्रिक पूरी करेगा। युवी के अनुसार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से सीरीज हराएगी।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को 15 गेंदों में 4 बार किया आउट, जानिए किस गेंदबाज ने उड़ाए उनके होश

वहीं माइकल वॉन ने 3-1 और एडम गिलक्रिस्ट ने 3-2 से ऑस्ट्रेलिया के फेवर में जीत की भविष्यवाणी की है।

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 21 नंबर से होगा, वहीं आखिरी टेस्ट 3 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज से दोनों टीमों के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने या ना खेलने का भी फैसला होगा।

बता दें, पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का ही आमना सामना हुआ था, जिसमें पैट कमिंस की टीम ने रोहित शर्मा आर्मी को धूल चटाकर गदा अपने नाम किया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें