Honoring Achievements at Shakthinath Mahato Memorial College Recognition for Successful Students and Members विधायक मथुरा महतो का जैक का सदस्य बनने पर किया अभिनंदन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHonoring Achievements at Shakthinath Mahato Memorial College Recognition for Successful Students and Members

विधायक मथुरा महतो का जैक का सदस्य बनने पर किया अभिनंदन

सिजुआ में शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज में अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के सचिव मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड अधिविध परिषद का सदस्य और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
विधायक मथुरा महतो का जैक का सदस्य बनने पर किया अभिनंदन

सिजुआ, प्रतिनिधि। शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के सचिव टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झारखंड अधिविध परिषद रांची के सदस्य व विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। शनिवार को कॉलेज प्रांगण में उन्हें बुके, मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के मेधावी छात्र व छात्राओं में विशाल कुमार महतो, ओम कुमार, ऋषिकेश पासवान जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा 2025 में सफलता हासिल किया वहीं डॉ शिवांगी महतो ने लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। कॉलेज परिवार ने इन्हें व उनके माता-पिता को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद ही निश्चित रूप से सफलता मिलती है। छात्र व छात्राओं को धैर्य व संयम का परिचय देते हुए लगन व मेहनत करनी चाहिए। इस कॉलेज का परीक्षा परिणाम शुरू से ही बेहतर रहा है व आगे भी रहेगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं उन्हें हमेशा गौरवान्वित करते रहते हैं। अपनी मेहनत, लगन के बदौलत पूरे प्रदेश व देश भर में अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं। जो इस कॉलेज के लिए गर्व की बात है। डॉ अरुण कुमार महतो सहित सभी शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। मौके पर कॉलेज के।प्रिंसिपल में डॉ अरुण कुमार महतो, उत्तम कुमार महतो, कार्तिक कुमार महतो, कांतीरथ महतो, अनूप चक्रवर्ती, गोविंद महतो, मनोज कुमार महतो, नारायण महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार,प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो, प्रो राजकुमारी,प्रो चमन महतो इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।