मोबाइल हेल्थ यूनिट से ग्रामीणों को घर पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा:टम्टा
गोरंगघाटी क्षेत्र के 32 गांवों में मोबाइल हेल्थ यूनिट की शुरूआत की गई है, जिससे ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इस सेवा से चिकित्सकों की टीम गांव-गांव जाकर...

गोरंगघाटी क्षेत्र के 32 गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। सीमांत सेवा फाउंडेशन ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल हेल्थ यूनिट की शुरूआत की है। इस सेवा के जरिए चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। शनिवार को नगर के चंडाक मोस्टामानो में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया। यहां मेयर कल्पना देवलाल, अभिनेता हेमंत पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।