Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Dismissed By Jasprit Bumrah 4 Times In 15 Balls in nets at Kanpur ahead India vs Bangladesh 2nd Test

कानपुर टेस्ट: विराट कोहली को 15 गेंदों में 4 बार किया आउट, जानिए किस गेंदबाज ने उड़ाए उनके होश

  • कानपुर टेस्ट से पहले नेट्स में विराट कोहली को 15 गेंदों में 4 बार एक तेज गेंदबाज ने आउट किया। ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह के अलावा अक्षर पटेल ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 11:44 AM
share Share

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में वे 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेन्नई में फेल होने के बाद वे कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे, लेकिन यहां जसप्रीत बुमराह ने उन्हें जमकर परेशान किया। स्पिनरों के खिलाफ भी वे अच्छी लय में नहीं दिखे। नेट्स में बुमराह ने विराट कोहली को सिर्फ 15 गेंदों में 4 बार आउट किया। चेन्नई टेस्ट मैच में वे पहली पारी में पेसर और दूसरी पारी में स्पिनर की गेंद पर आउट हुए थे। अब उनसे उम्मीद है कि दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन प्रैक्टिस सेशन में ऐसा नहीं दिखा।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 15 गेंदों का सामना किया और वे चार बार आउट हुए। बुमराह की चौथी गेंद उनके पैड पर लगी और बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा, "सामने लगा है" बुमराह की इस बात को कोहली ने भी स्वीकार किया। दो गेंदों के बाद बुमराह के खिलाफ विराट का एक बाहरी किनारा लगा। अगली गेंद पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी लाइन मिडल एंड लेग पर रखी तो गेंद विराट के बल्ले से लगकर उनके करीब गिरी। इस पर बुमराह ने कहा, “आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था।”

ये भी पढ़ें:गिलक्रिस्ट ने बीच मैच में क्यों किया था संन्यास का ऐलान? 16 साल बाद किया खुलासा

इसके बाद विराट कोहली दूसरे नेट्स पर चले गए, जहां स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। हालांकि, विराट का संघर्ष यहां भी खत्म नहीं हुआ। कोहली ने जडेजा को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश में स्टार बल्लेबाज तीन बार पूरी तरह से गेंद को मिस कर पाए। इस रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि इससे कोहली 'उत्तेजित' हो गए। हालांकि, चीजें और खराब तब हो गईं, जब अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। अक्षर की गेंद पर वे अच्छा डिफेंस नहीं कर सके। इसके बाद विराट ने नेट छोड़ दिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें