गोपसहसा उपकेंद्र से नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
Kausambi News - गोपसहसा विद्युत उपकेंद्र में शनिवार को 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण अपराह्न 3 बजे से रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी...

विद्युत उपकेंद्र गोपसहसा में शनिवार को पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने से अपराह्न तीन बजे से रात 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। नौ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता भीषण गर्मी में उबल गए। आधी रात के बाद आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व लोग शाम से रात तक घरों के बाहर अथवा छतों पर बैठकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। उपभोक्ताओं का कहना रहा कि घर में उमसभरी गर्मी से बैठना मुश्किल हो जा रहा था। सर्वाधिक दिक्कत छोटे बच्चों को हुई, जो गर्मी से व्याकुल रहे।
बिजली उपकेंद्र के जेई शंकर लाल ने बताया कि यह ट्रांसफॉर्मर में परिवर्तन का कार्य क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।