Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yograj Singh reveals he was upset after he drop from team went to kapil dev house to kill him

कपिल देव को गोली मारने पहुंच गये थे योगराज सिंह, इस वजह से प्लान हुआ फेल; जानिए पूरा मामला

  • युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा है कि टीम से ड्रॉप किये जाने से वह काफी गुस्से में थे और कपिल देव को गोली मारने के लिये उनके घर पहुंच गये थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान कपिल देव को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। योगराज ने कहा है कि वह कपिल देव के घर उन्हें सिर में गोली मारने के लिए पहुंच गये थे। योगराज ने बताया कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसकी वजह से वह गुस्से में थे। योगराज ने ये भी कहा कि उनका प्लान सफल नहीं हुआ क्योंकि कपिल देव अपनी मां के साथ घर के बाहर आये थे।

योगराज ने अनफिल्टर्ड बाई समदिश पर कहा, ''जब कपिल देव भारत, नार्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने तो उन्होंने बिना किसी वजह से मुझे ड्रॉप कर दिया। मेरी पत्नी (युवराज की मां) कपिल से सवाल पूछना चाहती थी। मैंने उससे कहा कि इस आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपना पिस्टल लिया और कपिल के घर सेक्टर 9 पर गया। वह अपनी मां के साथ बाहर आया। मैंने उसे कई बार गाली दी। मैंने उसको बताया कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया और तुमने क्या किया, तुम्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।''

ये भी पढ़ें:ऐसे लोग काफी कम...एमएस धोनी के बारे में फिर बोले युवराज के पिता योगराज सिंह

उन्होंने कहा, ''मैंने उसे बताया, मैं तुम्हारे सिर में गोली मार देना चाहता हूं, लेकिन मैं नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है। मैंने शबनम से कहा, ‘चलो चलें'। यही वह समय था जब मैंने तय किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेगा। बिशन सिंह बेदी समेत इन लोगों ने मेरे खिलाफ़ साजिश रची। मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ नहीं किया। वह आदमी बिस्तर पर ही मर गया। जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो मैंने रवींद्र चड्ढा से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि बिशन सिंह बेदी (मुख्य चयनकर्ता) मुझे नहीं चुनना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं और मैं मुंबई में क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं गावस्कर के बहुत करीब था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें