Kundhit Police Conducts Awareness Program for Amaldahi Panchayat Residents कुंडहित पुलिस ने अमलादही पंचायत के ग्रामीणों को किया जागरूक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsKundhit Police Conducts Awareness Program for Amaldahi Panchayat Residents

कुंडहित पुलिस ने अमलादही पंचायत के ग्रामीणों को किया जागरूक

कुंडहित प्रतिनिधि। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी निताई दास ने ग्रामीणों को रोजमर्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानूनो की जानकारी दी। विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 17 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
कुंडहित पुलिस ने अमलादही पंचायत के ग्रामीणों को किया जागरूक

कुंडहित पुलिस ने अमलादही पंचायत के ग्रामीणों को किया जागरूक कुंडहित प्रतिनिधि। शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कुंडहित पुलिस द्वारा प्रखंड के अमलादही पंचायत मुख्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमलादही के अलावे पंचायत के विभिन्न गांवो के ग्रामीण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी निताई दास ने ग्रामीणों को रोजमर्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानूनो की जानकारी दी। विशेष रूप से सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, मानव तस्करी आदि से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान श्री दास ने कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं को आपस में मिलजुल कर उसका समाधान कर लेना ही हितकर होता है।

उन्होंने कहा कि अगर छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान में पुलिस के मदद की आवश्यकता हो तो बेहिचक पुलिस से संपर्क करें।पुलिस आपकी छोटी-मोटी समस्याओं को भी स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इस दौरान सामने आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस पदाधिकारी से अपनी-आप की जरूरतो के अनुसार सवाल पूछे जिनका जवाब उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को दिया गया। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अमलादही पंचायत मुख्यालय में लोगों की गहमा गहमी देखने को मिली। फोटो कुंडहित 01: कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।