Ayodhya Woman Faces Disability Certification Issues Medical Board Conducts Assessment मेडिकल बोर्ड ने किया महिला के दिव्यांगता का परीक्षण, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Woman Faces Disability Certification Issues Medical Board Conducts Assessment

मेडिकल बोर्ड ने किया महिला के दिव्यांगता का परीक्षण

Ayodhya News - अयोध्या में एक महिला ने दिव्यांगता के प्रमाण पत्र में समस्या का सामना किया। पिछले आठ वर्षों में उसे पांच बार 40 प्रतिशत का अस्थाई प्रमाण पत्र मिला, लेकिन योजनाओं का लाभ नहीं मिला। महिला ने आईजीआरएस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल बोर्ड ने किया महिला के दिव्यांगता का परीक्षण

अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में सीएमओ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने एक महिला के दिव्यांगता का परीक्षण किया। पिछले आठ वर्षो में महिला का पांच बार 40 प्रतिशत का अस्थाई प्रमाण पत्र बना था। लेकिन उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। असंतुष्ट होने पर महिला ने आईजीआरएस पर शिकायत की। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड ने उसकी दिव्यांगता का परीक्षण किया। तहसील रुदौली के ग्राम वजीराबाद की रहने वाली सीतापति ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2017 में हुई मारपीट में उसका एक पैर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था। इलाज के बाद भी पैर ठीक नहीं हुआ।

इसके बाद वह वैशाखी से चलती है। आठ वर्षो के दौरान उसका पांच बार 40 प्रतिशत का अस्थाई प्रमाण पत्र बना है। लेकिन उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले में सीएमओ ने नोडल दिव्यांग बोर्ड डा. आशुतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। जिसमें आर्थो सर्जन डा. आशीष श्रीवास्तव, नेत्र सर्जन डा. विजय हरि आर्या व फिजीशियन डा. प्रशांत द्विवेदी को रखा गया है। इस टीम ने शुक्रवार को उसकी दिव्यांगता का परीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।