Health Awareness Meeting in Dumri Skill Cell Testing and Family Planning Initiatives Launched डुमरी सीएचसी में स्किल सेल एनीमियां जांच को लेकर बैठक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsHealth Awareness Meeting in Dumri Skill Cell Testing and Family Planning Initiatives Launched

डुमरी सीएचसी में स्किल सेल एनीमियां जांच को लेकर बैठक

डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा की अध्यक्षता में स्किल सेल जांच बैठक आयोजित की गई। 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही परिवार नियोजन जागरूकता रथ को रवाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
डुमरी सीएचसी में स्किल सेल एनीमियां जांच को लेकर बैठक

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ.अलबेल केरकेट्टा की अध्यक्षता में स्किल सेल जांच से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में डुमरी और जारी प्रखंड के सभी सीएचओ और एएनएम भाग लिया। चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी दी कि स्किल सेल जांच के दौरान 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनके रक्त नमूने की पुष्टि जांच 20 मई को गुमला भेजी जाएगी। इसके अलावे 139 संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच 21, 22 और 23 मई को डुमरी अस्पताल में की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि आशा प्रोजेक्ट के तहत मिर्गी रोगियों की पहचान कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और 40 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का बीपी व शुगर जांच के लिए जागरूकता फैलाई जाए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी नियमित जांच की जाएगी। मौके पर डॉ. राजेश शर्मा, लेखा प्रबंधक इंदु कुमारी, नरेंद्र कुमार, रितेश कुमार पाठक, अजय टोप्पो, अनूप कुमार, शांता टोप्पो, इजरेश एक्का, जोसेफिन, मंजू सहित अन्य सीएचओ व एनएम उपस्थित रहे। परिवार नियोजन जागरूकता रथ किया गया रवाना डुमरी। डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत मिशन विकास परिवार के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.अलबेल केरकेट्टा ने अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डुमरी व जारी प्रखंड के लिए रवाना किया।डॉ.केरकेट्टा ने बताया कि यह रथ अगले 20 दिनों तक दोनों प्रखंडों में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। कार्यक्रम के दौरान लेखा प्रबंधक इंदु कुमारी,सीएचओ मंजुलता, एनएम समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।