भूमि विवाद को लेकर मारपीट मे 10 पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद के कारण चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने थाने में 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, एक...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार व्यक्ति जख्मी हो गए। थाना क्षेत्र के रतैठा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट को लेकर एक पक्ष की ओर से हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कुल 10 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एक पक्ष से महेश यादव का पुत्र संजय यादव के आवेदन के आधार पर कुल 10 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं हवेली खड़गपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद गणेश यादव का पुत्र मुन्ना कुमार उर्फ मणिकांत यादव को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।