पुलिस की वर्दी पहन वीडियो बनाते छह लोग गिरफ्तार
लखौरा पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बना रहे थे। ये सभी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते थे। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के वर्दी पहनना अपराध है और उनके खिलाफ केस...

लखौरा,निसं। पुलिस की वर्दी पहन वीडियो बना रहे छह लोगों को लखौरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसौला झिटकहिया जानेवाली रोड में स्कूल के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान लखौरा गणेश टोला के अमरनाथ कुमार,सरसौला के अंदल कुमार, अमल कुमार, सुमन कुमार,अफरोज मोहम्मद तथा संजय कुमार के रूप में हुई है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ बताया कि वे सभी लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं । बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना संज्ञेय अपराध है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
करते हुए आगे की कर्रवाई की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।