Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Varun Chakravarthy becomes the first bowler in T20I Cricket to take five fers in two defeats

वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 विकेट लेना दूसरी बार बना टीम के लिए सजा

  • वरुण चक्रवर्ती के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वे दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनका दो बार फाइव विकेट हॉल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार में आया है। इससे पहले भी वे ऐसी गेंदबाजी कर चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 विकेट लेना दूसरी बार बना टीम के लिए सजा

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में की। पहले दो मैचों में पांच विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में पांच विकेट निकाले। हालांकि, ये फाइफर टीम इंडिया के काम नहीं आया, क्योंकि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।

वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनका दो बार फाइव विकेट हॉल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार में आया है। इससे पहले भी वे ऐसी गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में भी टीम को हार मिली थी। पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकबेरहा में वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 5 विकेट निकाले थे, लेकिन उस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिली थी। इस बार उन्होंने 24 रन देकर 5 सफलताएं टी20 इंटरनेशनल मैच में हासिल कीं और इस बार भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:कप्तान सूर्या ने बताया वो कारण, जिसकी वजह से भारत को तीसरे T20 मैच में मिली हार

जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पहले 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट निकाले थे। इसके बाद से वे करीब तीन साल तक टीम से दूर रहे थे, लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है, वे दमदार लय में नजर आए हैं। पहले 6 मैचों में 2 विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती अगले 10 मैचों में 27 विकेट निकाल चुके हैं। दो बार वे फाइव विकेट हाल प्राप्त कर चुके हैं, जबकि तीन बार उन्होंने पारी में 3-3 विकेट निकाले हैं। एक पारी में उनको कोई विकेट नहीं मिला, जबकि 4 पारियों में उनको 2-2 विकेट मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें