टिम साउदी ने लिया टेस्ट रिटायरमेंट, एक ही टीम के सामने आगाज और अंत, आसानी से नहीं टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
- Tim Southee Test Retirement: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी अगले महीने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 35 वर्षीय साउदी घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे। न्यूजीलैंड वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी। हैमिल्टन में घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट (14 दिसंबर से) उनका आखिरी होगा। उन्होंने मार्च 2008 में इंग्लैंड के सामने ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक सबसे लंबे फॉर्मेट में 104 मैच खेले हैं और 385 शिकार किए। साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे रिचर्ड हैडली (385) हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 221 और 164 विकेट झटके।
आसानी से नहीं टूटेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथी के नाम एक जबर्दस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो आसानी से टूटने वाला नहीं। दरअसल, साउदी 300 से अधिक टेस्ट, 200 से ज्यादा वनडे और 100 से अधिक टी20 इंटटनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। पेसर हाल ही में भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली कीवी टीम का हिस्सा था। उन्होंने भारत दौरे पर 3-0 से मिली जीत से पहले टॉम लैथम को टेस्ट कप्तानी सौंप दी थी। उन्होंने एक बयान में कहा, ''मैंने बचपन से हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखा था।'' गेंदबाज कहा, "18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना फख्र की बात रही लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है। यह शानदार सफर रहा और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहूंगा।'' पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च जबकि दूसरा वेलिंगटन में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा जैसी गलती कर बैठते टॉम लैथम, 'बदकिस्मती' से चमकी किस्मत; न्यूजीलैंड कैप्टन ने किया खुलासा
'मेरे दिल में टेस्ट के लिए खास जगह'
साउदी ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। इंग्लैंड के विरुद्ध इतनी बड़ी सीरीज खेलकर संन्यास लेना सबसे अच्छा तरीका है। इंग्लैंड खिलाफ मेरा टेस्ट करियर शुरू हुआ था। तीनों मैदान मेरे लिए बेहद खास हैं। मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का सपोर्ट किया।'' न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वीनिंक ने साउदी को न्यूजीलैंड के महानतम खिलाड़ियों में से एक कररा दिया। उन्होंने साउदी को पिछले कुछ वर्षों में टीम की रेड-बॉल सफलता का श्रेय दिया। वीनिंक ने कहा, "टिम ब्लैककैप्स की बेहतर होती किस्मत में लगातार अहम भूमिका निभाते रहे हैं। उन्हें मॉडर्न न्यूजीलैंड गेम दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।