Congress Demands Inclusion of Sarna Religion Code in Census Amidst Statewide Protests सरना धर्म कोड के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना 26 को, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCongress Demands Inclusion of Sarna Religion Code in Census Amidst Statewide Protests

सरना धर्म कोड के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना 26 को

कांग्रेस 26 मई को जनगणना में सरना धर्म कोड शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन राजभवन के समक्ष होगा। कांग्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सरना धर्म कोड के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना 26 को

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस 26 मई को जनगणना के फॉर्म में सरना धर्म कोड का कॉलम अंकित करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। राजभवन के समक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि आदिवासियों को धार्मिक पहचान देने के मुद्दे पर कांग्रेस पूरी तरह से मुखर होकर संघर्ष करते आ रही है। हमारी मांग है कि आगामी जनगणना में सातवें कॉलम का उल्लेख हो, ताकि आदिवासियों के अस्तित्व को एक धार्मिक पहचान मिल सके। उन्होंने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदर्शन के बाद दोपहर तीन बजे से बिहार क्लब में जिला अध्यक्षों, शहरी नगर निकाय के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू उपस्थित रहेंगे।

सोनाल शांति ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद संताल परगना के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाने वाली संविधान बचाओ रैली में भाग लेने के लिए 19 मई को विजयवाड़ा से देवघर पहुंचेंगे। वे 19 मई को दुमका, 20 मई को गोड्डा और 21 मई को देवघर में संविधान बचाओ रैली में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।