Youth Exploits Girl for 5 Years Under False Marriage Promise Aborts Pregnancy शादी का झांसा देकर युवती से पांच साल तक यौनशोषण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYouth Exploits Girl for 5 Years Under False Marriage Promise Aborts Pregnancy

शादी का झांसा देकर युवती से पांच साल तक यौनशोषण

करजा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक यौन शोषण किया। जब युवती गर्भवती हुई, तो उसने गर्भपात करा दिया। युवक अब शादी से इनकार कर रहा है और फरार है। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर युवती से पांच साल तक यौनशोषण

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर युवक ने पांच वर्षों तक यौनशोषण किया। युवती के गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। युवती फिलहाल युवक के घर पकड़ी पकोही के मधुबन में रह रही है। युवक घर छोड़कर फरार है। एक संस्था के माध्यम से युवती शनिवार को थाना पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक पांच वर्ष पहले शादी का झांसा देकर प्रेम किया। शादी के नाम पर दहेज में दो लाख रुपये भी ले लिया। इस दौरान युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया।

दबाव के कारण युवक अपने घर ले आया और फरार हो गया। युवक के घरवाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने पुलिस को बताया कि शिकायत लेकर महिला थाने गयी तो उसे वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद वह करजा थाने में शिकायत करने पहुंची। संस्था की वंदना शर्मा, यशोदा कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि युवती की हरसंभव मदद की जाएगी। करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।