Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket Board could appoint separate captains in all three formats after Babar Azam Steps Down from Captaincy

बाबर आजम के जाते ही पाकिस्तान टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, तीनों फॉर्मेट के लिए चुने जा सकते हैं अलग-अलग कप्तान

  • बाबर आजम ने बुधवार को पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर के जाने के बाद कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकता है।

Himanshu Singh भाषाWed, 2 Oct 2024 06:46 PM
share Share

व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और सीमित ओवरों के कप्तान पर बढते दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान में तीनों प्रारुपों के लिए अलग-अलग क्रिकेट कप्तानों की नियुक्ति की जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को वनडे टीम की कप्तानी देने वाला था लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए बुधवार की रात कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

भीतरी सूत्रों का मानना है कि सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन या चयन समिति के लिए अगला कप्तान चुनना आसान नहीं होगा। सूत्र ने कहा, ''मुहम्मद रिजवान सीमित ओवरों के कप्तान हो सकते हैं क्योंकि बाबर के अलावा वही अकेले खिलाड़ी है जिनकी तीनों प्रारूपों की टीम में जगह पक्की है।''

उन्होंने कहा, ''लेकिन टीम के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए रिजवान का कार्यभार भी चिंता का सबब होगा।'' सूत्र ने कहा कि ऐसी संभावना है कि पीसीबी वनडे और टी20 के लिए अलग कप्तान और टेस्ट के लिए अलग कप्तान चुने।

ये भी पढ़ें:गेमबॉल vs बैजबॉल...वॉन ने भारत पर फिर लगाया नकल करने का आरोप, गिलक्रिस्ट ने धोया

सूत्र ने कहा कि कर्स्टन पीसीबी को बता चुके हैं कि बाबर का आत्मविश्वास और फॉर्म जाने के बाद उन्हें नहीं लगता कि कोई दूसरा खिलाड़ी दो प्रारूपों में कप्तानी का दबाव झेल सकेगा।

बाबर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी लंबी पोस्ट में बाबर ने लिखा कि मैं आप लोगों के साथ एक खबर साझा करने जा रहा हूं। मैने पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैंने पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस संबंध में सूचित कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें