Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav seeks blessings at Siddhivinayak Temple virat kohli share pics with anushka sharma on New Year 2023

नए साल के पहले दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, विराट और अनुष्का ने ऐसे मनाया न्यू ईयर का जश्न

सूर्यकुमार यादव नए साल 2023 के पहले दिन भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए। वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 03:05 PM
share Share
Follow Us on

पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव नए साल के पहले दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। 31 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव का पिछला साल काफी यादगार रहा। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC ने T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया है। वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के न्य ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 1164 रन बनाए। सूर्या ने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक बनाए। टी20 आई में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के (68) लगाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम हो गया है। 

सूर्यकुमार को हाल ही में टीम इंडिया में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान चुना गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वह ये जिम्मेदारी निभाएंगे। केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। 

केएल राहुल के वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने बताया कारण

विराट कोहली ने दुबई में पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिक के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। कोहली ने नए साल के पहले दिन रविवार को अनुष्का शर्मा के साथ की एक फोटो दिल वाले इमोजी के साथ शेयर की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें