Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SL Babar Azam once again fails to score big in World Cup 2023 this figure of Pakistani captain will surprise you

PAK vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में फिर से फुस्स हुए बाबर आजम, चौंका देगा पाकिस्तानी कप्तान का ये आंकड़ा

Babar Azam in Pakistan vs Sri Lanka World Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 में बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। वह श्रीलंका के खिलाफ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 08:24 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर फुस्स हो गए। बाबर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए। उन्होंने एक चौका लगाया। बाबर को दिलशान मदुशंका ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्हें आठवें ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर मिली। यह गेंद बाहर जा रही थी लेकिन बाबर ने बल्ला अड़ा दिया। ऐसे में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा के पास चली गई।

बता दें कि पाकिस्तान के स्टार ब्लेलबाज बाबर मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मैच भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। वह नीदरलैंड के विरुद्ध 18 गेंदों में 5 रन ही जोड़ सके। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हाकर वर्ल्ड कप में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। बाबर का बल्ला पिछली पांच वनडे पारियों कुछ खास नहीं चला, जिसमें वह एक बार भी 30 का आंकड़ा नहीं छू पाए। वहीं, बाबर की पिछली 10 वनडे पारियों की बात करें तो आंकड़ा और चौंकाने वाला है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में केवल तीन बार ही 30 प्लस का स्कोर किया है।

बाबर ने वनडे में आखिरी शतक 30 अगस्त को एशिया कप 2023 में लगाया था। उन्होंने तब नेपाल के खिलाफ 151 रन जोड़े थे। बाबर ने उससे पहले अफगानिस्तान के विरुद्ध 60 और 53 रन की पारी खेली। हालांकि, बाबर वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सामने दो अभ्यास मैचों में अच्छे टच में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 80 और 90 रन बनाए। बाबर ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 110 वनडे खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 57.09 के औसत से 5424 रन बनाए। वह इस फॉर्मेट में 19 सेंचुरी और 18 फिफ्टी ठोक चुके हैं। बाबर के नाम सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 97 वनडे पारियों में ऐसा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें