Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Indian opener Aakash Chopra raises question after umran Malik continuous absence from selections over the last few months

''उमरान कहां गायब हो गया है,'' 150 किमी/घंटा की रफ्तार के बावजूद टीम में नहीं मिल रहा मौका, आकाश चोपड़ा ने फिर पूछे कड़े सवाल

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उमरान मलिक को नजरअंदाज किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। मलिक करीब 6 महीने से टीम से बाहर हैं लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लगातार अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। आईपीएल में अपनी चमक बिखेरने वाले उमरान मलिक पिछले कुछ महीने से टीम का हिस्सा नहीं है। चोपड़ा के मुताबिक एक समय ऐसा लग रहा था कि वह पिछले साल घरेलू मैदान पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खेल सकते हैं। पिछले साल जुलाई में उमरान मलिक भारत के लिए खेले थे लेकिन उसके बाद से वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी20 श्रृंखला के लिए रविवार को घोषित भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लगभग 14 महीनों से किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है। रोहित और विराट ने देश के लिए अपना पिछला टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को विश्व कप में खेला था। इस स्क्वॉड से कई नियमित खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि उमरान मलिक एक बार फिर जगह नहीं बना पाएं हैं। 

24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैच में 22 विकेट चटकाए थे। उमरान 150 किमी/घंटा से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चौंकाया था। उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 

IND vs AFG : बतौर कप्तान एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा, विश्व कप में तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''कुछ समय पहले तक उमरान मलिक हर जगह पर था। हम उसे वेस्टइंडीज ले गए और ऐसा लग रहा था कि वह विश्व कप टीम में भी हो सकता है। लेकिन अब वह किसी भी टीम में नहीं है। उसे इंडिया ए में भी जगह नहीं मिली। तीन महीने के अंदर क्या हो गया है पहले एक खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए चुना जाता है बहुत कम मौके मिलते हैं और फिर पूरी तरह से गायब हो जाता है? हम क्यों नहीं जानते कि उमरान मलिक कहां है? वह यहां क्यों नहीं है? हमें जानना चाहिए ये क्यों हो रहा है?''

उमरान मलिक को भारत का भविष्य बताया जा रहा था। उन्होंने 10 वनडे में 13 और 8 टी20 में 11 विकेट चटकाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें