IND W vs BAN W: बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं फरगाना हक
बांग्लादेश की सलामी बैटर फरगाना हक ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।
बांग्लादेश की सलामी बैटर फरगाना हक ने शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। 26 नवंबर 2011 को पहला वनडे खेलने वाली बांग्लादेश की टीम के लिए पिछले 12 सालों में कोई महिला खिलाड़ी 100 का आंकड़ा छू नहीं पाई थी, मगर फरगाना हक ने भारत के खिलाफ यह कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ निर्णायक वनडे मैच में 160 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी का अंत बांग्लादेश की इनिंग की आखिरी गेंद पर रन आउट के रूप में हुआ। शेफाली वर्मा ने उन्हें रन आउट कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। बता दें, इस मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 226 रनों का लक्ष्य रखा है। तीन मैच की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बैटर फरगाना हक और शमीमा सुल्ताना (52) ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। हालांकि इसके लिए उन्होंने पारी के आधे से ज्यादा ओवर खेल लिए। बांग्लादेश को पहला झटका स्नेह राणा ने 27वें ओवर में शमीमा को आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कैप्टन निगार सुल्ताना ने भी फरगाना हक का साथ देते हुए 24 रन बनाए। फरगाना आखिरी गेंद रन रन बनाने की कोशिश करती रही। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बोर्ड पर लगाए। यह भारत के खिलाफ उनका वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
भारत की ओर से स्नेह राणा को दो और देविका वैद्य को 1 सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।