Outsourcing Worker Dies from Electric Shock While Fixing HT Line Fault Despite Shutdown फॉल्ट ठीक करते समय आया करंट, संविदाकर्मी की मौत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOutsourcing Worker Dies from Electric Shock While Fixing HT Line Fault Despite Shutdown

फॉल्ट ठीक करते समय आया करंट, संविदाकर्मी की मौत

Bijnor News - एचटी लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय शटडाउन के बावजूद करंट आने से आउटसोर्स कर्मचारी दिनेश कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाया है। दिनेश को फॉल्ट सुधारने के लिए पोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 29 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
फॉल्ट ठीक करते समय आया करंट, संविदाकर्मी की मौत

एचटी लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय शटडाउन के बावजूद करंट आने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। संविदाकर्मी की मौत के पीछे अन्य कर्मचारियों ने विभागीय अफसरों की लापरवाही को कारण ठहराया। किरतपुर के गांव बढ़ापुर निवासी 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह पाडला बिजलीघर पर आउटसोर्सिंग कर्मी के तौर पर तैनात था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाडला गांव में एचटी लाइन में हुए फॉल्ट को ठीक करने के लिए दिनेश को भेजा गया था। दिनेश शटडाउन लेकर फॉल्ट को ठीक करने के लिए गांव के बाहर पोल पर चढ़ा था और जम्फर खोल रहा था। अचानक करंट की चपेट में आकर नीचे आ गिरा। दिनेश को जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनेश के बहनोई व संविदा व आउटसोर्स कर्मी संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि दिनेश अकुशल श्रेणी का आउटसोर्सकर्मी था। नियमानुसार इस श्रेणी के कर्मी को फॉल्ट ठीक करने के लिए पोल पर नहीं चढ़ाया जा सकता है। शटडाउन लेकर आने के बाद भी करंट कैसे आ गया, ये और भी बड़ी लापरवाही है। विभागीय अफसरों की लापरवाही से संविदा व आउटसोर्सकर्मियों की जानें जा रही हैं।

वर्जन...

दिनेश ही इस लाइन को देखता था और फॉल्ट ठीक करने शटडाउन लेकर गया था, मालूम नहीं कैसे करंट आ गया। अकुशल श्रेणी वालों से पोल पर चढ़ाकर काम न कराने का नियम तो है, लेकिन सभी बिजलीघरों पर लाइनमैन अपनी मर्जी से काम करते हैं। - अजय सैन, जेई, पाडला बिजलीघर

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।