Protests Erupt in Madhubani Over Murder of Deepak Sah and Demands for Justice हत्यारों की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsProtests Erupt in Madhubani Over Murder of Deepak Sah and Demands for Justice

हत्यारों की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

मधुबनी के लहेरियागंज में दीपक साह की हत्या के मामले में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्री मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी और बच्चे भी शामिल थे। नेताओं ने प्रशासन पर गरीबों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारों की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

मधुबनी। शहर के लहेरियागंज में दीपक साह की गोली मारकर की गई हत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी सहित 15 सूत्री मांग को लेकर सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर बैठे मृतक दीपक साह की पत्नी एवं बच्चों के साथ उनकी मां को बैठे देख राहगीरों का भी दिल पसीज रहा था। भाकपा-माले नगर कमेटी के नगर संयोजक विष्णु कामत के नेतृत्व में जिला समाहरणालय के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी में गरीबों के साथ भेदभाव हो रहा है। प्रशासन गरीबों के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा दीपक साह के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। लहेरियागंज में सड़क जाम के नाम पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाय। उन्होंने बताया पंद्रह सूत्री मांगों में लहेरियागंज-जितवारपुर रोड में पुलिस थाना का निर्माण, मधुबनी नगर निगम क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में वर्षों से बसे दलित-गरीब परिवारों को बसाहट का अधिकार, वासभूमि पर्चा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मियों को नियमित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान आदि शामिल है। माले नेता पूजा ने अपने संबोधन में कहा कि मधुबनी में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। धरना-प्रदर्शन में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता सुभेष चंद्र झा, मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, उत्तीम पासवान, योगेंद्र यादव, अजित कुमार ठाकुर, हरिनारायण कामत, सिंहेश्वर पासवान, अशर्फी सदाय, बीरेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।