Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAwareness Camp Held by District Legal Services Authority at Dhanbad Transmission Home
संप्रेषण गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का जागरुकता शिविर
धनबाद संप्रेषण गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बाल बंदियों ने न्यायाधीश से अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका निराकरण करने के लिए न्यायाधीश ने प्रशासन को निर्देश...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 02:56 AM

धनबाद संप्रेषण गृह में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदु एवं डिप्टी चीफ सहित अन्य पहुंचे। बाल बंदियों ने न्यायाधीश को अपनी समस्याएं बताईं। इसके बाद न्यायाधीश ने उन समस्याओं के निराकरण के लिए संप्रेषण गृह प्रशासन को निर्देश दिया। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी नूतन एक्का, सदस्य पूनम सिंह, अजय कुमार व एलएडीसीएस की टीम की ओर से बच्चों को विभिन्न तरह की कानूनी जानकारियां दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।