DC vs RR Pitch Report: दिल्ली में गेंदबाज या बल्लेबाजों में किसकी चलेगी दबंगई, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
DC vs RR Pitch Report- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रनों की बारिश होने की पूरी संभावना है।
DC vs RR Pitch Report- आज का आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स है, जो आईपीएल 2024 का 56वां लीग मैच है। ये दिलचस्प मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान से ज्यादा ये मुकाबला दिल्ली के लिए अहम है। राजस्थान के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका आगे भी होगा, लेकिन दिल्ली के लिए हारने पर राह कठिन हो जाएगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान की पिच का रवैया कैसा रहेगा और कितने रन बन सकते हैं और किस तरह के गेंदबाज हावी होंगे, ये जान लीजिए।
डीसी वर्सेस आरआर पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम वैसे तो रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सीजन हाईस्कोरिंग एनकाउंटर यहां देखने को मिले हैं। तीनों बार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। दिल्ली की टीम दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां जीती है, लेकिन एक मैच में हार मिली थी। आईपीएल में इस मैदान का रिकॉर्ड नपा-तुला है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 40 मैच जीती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 46 मुकाबले जीती है। पहली पारी की औसत स्कोर इस मैदान पर 166 का है तो रन बनने की पूरी संभावना है। वैसे भी ये स्कोर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाला रहा है। यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है, क्योंकि स्टेडियम छोटा है। स्पिनर यहां 32 फीसदी के करीब विकेट निकाल पाते हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच- 87
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच-40
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 46
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 45
टॉस हारकर जीते गए मैच- 41
हाइएस्ट स्कोर- 266/7
लोएस्ट स्कोर- 83
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 187
पहली पारी का औसतम स्कोर- 166
डीसी वर्सेस आरआर हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों की भिड़ंत 28 बार हुई है। इनमें से 15 मैचों में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी है, जबकि 13 मैचों का नतीजा दिल्ली के पक्ष में रहा है। इस सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला जा चुका है, जिसमें दिल्ली को हार मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।