IPL बहाल होने से पहले 7 टीमों को झटका, प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ये विदेशी खिलाड़ी
WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड में शामिल 8 IPL खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़ 27 मई को स्वदेश लौट जाएंगे। इसका मतलब यह है कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड में शामिल 8 IPL खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़ 27 मई को स्वदेश लौट जाएंगे। इसका मतलब यह है कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन आठ खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस) शामिल हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 30 मई को साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल टीम के बाकी सदस्यों के साथ UK के लिए रवाना होंगे, ताकि 3 जून से अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच की तैयारी कर सकें।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पुष्टि की है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने WTC फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्द रिहाई के बारे में आईपीएल के साथ बातचीत पूरी कर ली है।
WTC 2025 का फाइनल 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।
साउथ अफ्रीका के अन्य खिलाड़ी जो WTC फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, वह आईपीएल के समापन के साथ टीम के साथ बने रहेंगे।
बता दें, भारत-पाकिस्तान सीमा पार तनाव के चलते एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए स्थगित किए गए आईपीएल की शुरुआत 17 मई को होगी। आरसीबी पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी।
बता दें, नए शेड्यूल के अनुसार IPL 2025 प्लेऑफ्स 29 मई से शुरू होंगे। 29 को क्वालीफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा।
वहीं 1 जून को क्वालीफायर-2 होगा और खिताबी मुकाबला रविवार, 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ्स के वेन्यू का ऐलान होना बाकी है।