कौन खिलाड़ी लौटा, किसका हुआ रिप्लेसमेंट…आईपीएल 2025 री-स्टार्ट से पहले टीमों की पूरी डिटेल
आईपीएल-2025 फिर से शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी टीमें खुद को अपडेट करने में जुटी हैं। असल में बहुत से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है।
आईपीएल-2025 फिर से शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी टीमें खुद को अपडेट करने में जुटी हैं। असल में बहुत से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। कुछ खिलाड़ी घायल होकर भी बचे हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए देखते हैं किस टीम में कौन सा विदेशी खिलाड़ी लौटा है और किसका रिप्लेसमेंट हुआ है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस में जॉस बटलर और कसीगो रबाडा ने अपनी टीम को ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि बटलर 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। गुजरात जाइंट्स ने उनकी जगह पर श्रीलंका के कुशाल मेंडिस को बुलाया है। कुशाल को 75 लाख रुपए में खरीदा गया है। वह गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ के मैचों में शामिल होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी में इंग्लैंड के तीनों धाकड़ खिलाड़ी, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल की वापसी हुई है। यह तीनों केकेआर के खिलाफ 17 मई को होने वाले होम गेम से पहले बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी लौट आए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के साथ थोड़ी कहानी हो गई है। उन्होंने जैक फ्रेजर मैक्गर्क की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को साइन किया था। लेकिन मुस्ताफिजुर को अपने देश से एनओसी नहीं मिला है। फिलहाल वह बांग्लादेश की तरफ से यूएई के खिलाफ दो टी-20 खेलने पहुंचे हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क की उपलब्धता पर भी संशय है। हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क वापस लौटेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली अपडेट के मुताबिक उनके सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। हालांकि केकेआर के लिए एक बुरी खबर भी है। रोवमैन पॉवेल और मोइन अली, स्वास्थ्य कारणों से टीम से जुड़ नहीं पाए हैं। बयान के मुताबिक दोनों कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के लॉकी फर्गुसन की जगह दो करोड़ में उन्हीं के देश के काइल जैमिसन को साइन किया है। फर्गुसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा, मार्कस स्टॉयनिस, आरोन हाडी और जोस इंग्लिश की वापसी भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि यह तीनों पहले मैच के बाद टीम से जुड़ सकते हैं। वहीं, मिच ओवेन और जेवियर बारलेट टीम में शामिल हो चुके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका मयंक यादव के रूप में लगा है। मयंक यादव एक बार फिर घायल होकर पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उनकी पीठ में चोट लगी है। लखनऊ ने मयंक की जगह न्यूजीलैंड के पेसर विलियम ओ रूर्की को तीन करोड़ रुपए में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइर्ज हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है। उनके कप्तान पैट कमिंस और आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड टीम से जुड़ेंगे। यह दोनों 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले सीधे लखनऊ ही आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब वापस नहीं लौटेंगे। हालांकि इससे राजस्थान की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। एक तो वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं और उनके दो ही मैच बचे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल सैम करन और जेमी ओवरटन भी आईपीएल खेलने के लिए नहीं लौटेंगे। सीएसके के दो ही मैच बाकी हैं। क्रिकबज के मुताबिक चेन्नई का टीम मैनेजमेंट अब टेम्परेरी रिप्लेसमेंट की तरफ नहीं जाएगा।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज विल जैक्स वापस नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह पर एमआई ने इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को शामिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।