Shubman Gill is an option Cheteshwar Pujara Tells Why is it not easy to find Virat Kohli replacement at Number 4 शुभमन गिल भी ऑप्शन...कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं? पुजारा कह गए बड़ी बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill is an option Cheteshwar Pujara Tells Why is it not easy to find Virat Kohli replacement at Number 4

शुभमन गिल भी ऑप्शन...कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं? पुजारा कह गए बड़ी बात

भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल भी ऑप्शन...कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं? पुजारा कह गए बड़ी बात

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। कोहली लंबे समय से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद से 115 टेस्ट खेले, जिसमें कोहली ने 99 मैचों में चौथे स्थान पर बैटिंग की। कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब यह सवाल उठ रहा कि कौन उनकी जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरेगा? वैसे, तो कई नाम चर्चा में हैं लेकिन दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना आसान नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ सीरीज के बाद ही यह तय होगा। वह 25 वर्षीय शुभमन गिल को भी ऑप्शन मानते हैं, जो टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाना है।

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''हमें यह पता लगाने के लिए कुछ सीरीज की जरूरत होगी कि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कौन सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह एक अहम स्थान है। आपको नंबर-4 पर बैटिंग के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की जरूरत होती है। और इस समय मुझे लगता है कि यह एक ऐसा स्थान है जहां टीम प्रबंधन को यह पता लगाना होगा कि नंबर-4 पर सबसे उपयुक्त खिलाड़ी कौन है।" उन्होंने कहा, “ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी अपनी जगह पक्की नहीं की है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कुछ समय लगेगा।”

ये भी पढ़ें:कोहली के बाद ये 5 प्लेयर भी संन्यास लेने की कतार में, लिस्ट में 2 तूफानी गेंदबाज

पुजारा ने आगे कहा, "अभी कोई भी फैसला करना जल्दी है लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इंग्लैंड में कौन अच्छा प्रदर्शन करता है, क्योंकि जो इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, वह चौथे नंबर पर खेल सकता है।" वहीं, पुजारा ने गिल के बारे में कहा, ''वह निश्चित रूप से एक ऑप्शन हैं। लेकिन वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्या वह अपना स्थान बदलना चाहते हैं? क्या वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहते है? हमें देखना होगा।" दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “शुभमन ऐसे खिलाड़ी है जो नई गेंदों को खेलने में अधिक सक्षम है। नंबर-3 पर बल्लेबाजी शुरू करने से पहले वह ओपनिंग करते थे। वह तब बल्लेबाजी करना पसंद करते है जब गेंद थोड़ी सख्त और नई हो। क्या वह पुरानी गेंद से खेल पाएंगे? इस समय यह एक बड़ा सवाल है।”

ये भी पढ़ें:बुमराह टेस्ट कप्तान की रेस से हुए आउट, अब ये दो ही दावेदार; कौन बनेगा उपकप्तान?

दिसंबर 2020 में सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से गिल ने अब तक 32 टेस्ट में टॉप तीन से बाहर बल्लेबाजी नहीं की है। उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत में नंबर-3 पर खेलने से पहले ज्यादातर ओपनिंग की। पुजारा का मानना ​​है कि गिल शीर्ष क्रम में बने रहने के लिए सबसे उपयुक्त हैं लेकिन नंबर-4 पर जाने की संभावना को खारिज नहीं किया। पुजारा ने कहा, "चूंकि उन्होंने नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं अब भी कहूंगा कि उन्हें शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करनी चाहिए, जो उनकी आइडियल पोजीशन है। यह उनके लिए उपयुक्त है।''