बुमराह टेस्ट कप्तान की रेस से हुए आउट, अब ये 2 खिलाड़ी ही दावेदार; आखिर कौन बनेगा उपकप्तान?
जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस से आउट हो गए हैं। बताया जा रहा कि उन्होंने वर्कलोड को देखते हुए ऐसा किया। अब कप्तान बनने के दो ही मजबूत दावेदार बचे हैं।

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाना है और उससे पहले रोहित के संन्यास ने सभी को चौंका दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इंग्लैंड में भारत की कप्तानी कौन करेगा? धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के मजबूत दावेदार हैं। गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।
हालांकि, अब एक रिपोर्ट में हैरान करने वाला दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि बुमराह टेस्ट कप्तान की रेस से आउट हो गए हैं। उन्होंने वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया है। स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार, बुमराह ने भारत का अगले टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद गिल और पंत इस दौड़ में सबसे आगे हैं। रोहित के बाद बुमराह कप्तानी के लिए पसंदीदा खिलाड़ी थे लेकिन कार्यभार के कारण वह सीरीज के सभी मैचों में नहीं खेलना चाहते।
बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना कम है और चयनकर्ता ऐसे कप्तान को प्राथमिकता देंगे जो पूरी सीरीज में लगातार खेल सके। ऐसे में अब गिल या पंत को अगला टेस्ट कप्तान चुने जाने की उम्मीद है। चयनकर्ता इस पद पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते बैठक करेंगे। गिल या पंत में से जो भी कप्तानी से चूकेगा, उसे उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है। 25 वर्षीय गिल 32 टेस्ट मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बना चुके हैं। 27 वर्षीय पंत ने 43 टेस्ट में 42.11 की औसत से 2948 रन जुटाए हैं।
वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन कर किया लेकिन उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखा जा रहा है। वह 33 से अधिक उम्र के हैं और उनके लिए निरंतरता एक मुद्दा है। उनका 11 साल के टेस्ट करियर के बाद 50 मैचों में 35 से कम का औसत प्रभावशाली नहीं है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के तीसरे हफ्ते के अंत में की जा सकती है।