सोशल मीडिया के जरिए संन्यास के ऐलान के नए चलन पर क्या बोले सैयद किरमानी? विराट कोहली को अभी और खेलते देखना चाहते हैं
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके इस फैसले नहीं कई को चौंकाया है। भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि विराट कोहली में अभी क्रिकेट बाकी थी। उन्हें और खेलना चाहिए था।

भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का मानना है कि विराट कोहली के पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है। उन्हें कुछ समय और खेलना चाहिए था। उन्होंने इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान करने के चलन पर भी अपनी राय रखी।
कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाए ।
किरमानी ने पीटीआई वीडियो से कहा , ‘उसके भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।’
उन्होंने कहा ,‘हर किसी को एक दिन रिटायर होना है लेकिन उसे कुछ दिन और खेलना चाहिए था। मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं और भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं।’
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 68 में से 40 टेस्ट में भारत को जीत दिलाई है।
किरमानी ने कहा , ‘विराट खेल में निरंतरता लेकर आए जिसने उन्हें अलग बनाया। वह उन युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत हैं जो भारत के लिए खेलने की इच्छा रखते हैं। वह शानदार खिलाड़ी रहा है।’
उन्होंने कहा , ‘मुझे नहीं लगता कि वह रिकॉर्ड के पीछे भागता है। इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने से रिकॉर्ड बनते ही हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये उसके लिए मायने रखते हैं। यह फैसला लेते समय उस पर कोई दबाव नहीं रहा होगा।’
उन्होंने कहा , ‘वह संन्यास क्यों ले रहा है या क्या खराब फॉर्म में है, ऐसे सवाल मायने नहीं रखते। यह खिलाड़ी का निजी फैसला है।’
खिलाड़ियों के सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान करने के चलन पर उन्होंने कहा , ‘इसमें गलत क्या है। प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है और अब इतना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो रहा है, खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर इसलिए घोषणा करते हैं ताकि पूरी दुनिया को पता चल जाए। इससे मदद ही मिल रही है।’