After ceasefire between India and Pakistan PCB is competing with IPL makes a surprising announcement regarding PSL भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद IPL से होड़ में लगी पीसीबी, PSL को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After ceasefire between India and Pakistan PCB is competing with IPL makes a surprising announcement regarding PSL

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद IPL से होड़ में लगी पीसीबी, PSL को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद पीसीबी, आईपीएल से होड़ में लगी है। पाकिस्तान बोर्ड ने पीएसएल को लेकर चौंकाने वाला ऐलान किया। पीसीबी ने पीएसएल उसी दिन शुरू करने का फैसला किया है, जिस दिन आईपीएल शुरू होगा।

भाषा Tue, 13 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद IPL से होड़ में लगी पीसीबी, PSL को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को 17 मई से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 के फिर से शुरू होने की पुष्टि की। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लीग के बचे हुए मैचों के कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति के कारण पीएसएल को निलंबित कर दिया गया था।

PSL के आठ मैच लाहौर में होंगे

पीसीबी ने पहले लीग को यूएई में स्थानांतरित करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके एक दिन बाद ही इसे निलंबित कर दिया। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल सहित शेष आठ मैचों को रावलपिंडी और लाहौर में खेला जाएगा। सूत्र ने कहा, ''मुख्य मुद्दा विभिन्न फ्रेंचाइजी के साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों को शेष मैचों के लिए वापस पाकिस्तान लाना है। बोर्ड और फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है कि पीएसएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पूरा किया जाए।''

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के नए हेड कोच का ऐलान, RCB से रहा कनेक्शन; कितने साल की हुई डील?

17 मई से शुरू होगा IPL 2025

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर बढ़े तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 और पीसीबी ने पीसीएस 2025 के बचे मैचों को स्थगित कर दिया था। आईपीएल के मैच 17 मई से फिर से शुरू होंगे और छह स्थानों पर खेले जाएंगे। तीन जून को आईपीएल फाइनल होगा।