शोएब मलिक का कैसा है बेटे इजहान के साथ बॉन्ड? बोले- वह मुझे भाई बोलता है और मैं...
- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बेटे इजहान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने कहा है कि मैं महीने में दो बार दुबई में उससे मिलने जाता हूं।

भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अब साथ नहीं हैं। शादी के 14 साल के बाद दोनों में तलाक हो गया। जनवरी 2024 में आधिकारिक तौर पर दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का जानकारी दी थी। इसके बाद से दोनों बेटे इजहान मिर्जा मलिक के को-पैरेंट्स हैं। हालांकि, बेटे की कस्टडी सानिया मिर्जा के पास है। ऐसे में क्या शोएब मलिक अपने बेटे से मिल नहीं पाते? इसका जवाब है कि वे अक्सर अपने बेटे से मिलते हैं। हालांकि, वे ज्यादा वक्त बेटे के साथ नहीं बिता पाते।
बेटे इजहान के साथ शोएब ने अपने गहरे बंधन के बारे में बात की है। हाल ही में एक पाकिस्तानी रमजान शो में शोएब मलिक ने अपने को-पैरेंट वाले दृष्टिकोण के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता पिता-पुत्र से ज्यादा दोस्ती का है। उन्होंने बताया, “उसके साथ जो रिश्ता है वो एक दोस्ती वाला है। वह मुझे भाई कहता है और कभी-कभी मैं भी उसे भाई कहता हूं। मैं दुबई में महीने में दो बार उससे मिलने जरूर जाता हूं और जब मैं वहां होता हूं, तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता हूं।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे बताया कि कैसे वह इजहान की जिंदगी से जुड़े रहते हैं, खास तौर पर खेलों के जरिए, जो उनके बीच की बॉन्डिंग में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, "मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। हम हर रोज वीडियो कॉल पर जुड़ते हैं और हर बात पर चर्चा करते हैं।" शोएब मलिक की 20 जनवरी, 2024 को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी ने सुर्खियां बटोरीं। उधर, सानिया मिर्जा अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं और इजहान की परवरिश पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। अलग होने के बावजूद, सानिया और शोएब दोनों ने अपने बेटे की को-पैरेंट्स के तौर पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उसे दोनों माता-पिता से प्यार और अटेंशन मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।