Behta Gunsai Premier League Kicks Off Behta Champions Defeat Delhi Tigers बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हराया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBehta Gunsai Premier League Kicks Off Behta Champions Defeat Delhi Tigers

बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हराया

Badaun News - गांव बेहटा गुंसाई में बेहटा गुंसाईं प्रीमियर लीग का शुभारम्भ पूर्व जिपं सदस्य ममता शाक्य ने किया। पहले मैच में बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को 5 रनों से हराया। चैंपियंस ने 126 रन बनाए, जबकि दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हराया

तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में शुरू हुए बेहटा गुंसाईं प्रीमियर लीग (बीजीपीएल) का पूर्व जिपं सदस्य ममता शाक्य ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। आयोजक शिवम पूरी समेत उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। पहला मैच बेहटा चैंपियंस एवं बेहटा दिल्ली टाइगर के मध्य खेला गया। जिसमें बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हरा दिया। दिल्ली टाइगर के कप्तान आयुष वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा चैंपियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। इसमें आर्यन ने 16, कप्तान कौशिक पुरी ने 12, गौरव ने 38, मॉनिश सिद्दीकी ने 15 रन का योगदान दिया।

इसके बाद 126 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली टाइगर ने निर्धारित 12 ओवर में 121 रनों पर आल आउट हो गई। बेहटा चैंपियंस टीम को पांच रनों से विजयी घोषित किया गया। साथ ही गौरव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। शिवम पूरी, गोपाल पुरी, निशु पूरी, गुड्डू शाक्य, अभिषेक वार्ष्णेय, जयप्रकाश शाक्य, देशराज शाक्य, सत्यवीर, रामनिवास, ओमवीर, राहुल श्रीवास्तव, पुलकित गुप्ता, सुमित गुप्ता, राजीव पुरी, संदीप पुरी, पंकज गुप्ता, धीरेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।