Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News22-Year-Old Sonuram Commits Suicide in Anandmayinagar Due to Addiction
रातू में युवक ने फांसी लगाकर जान दी
रातू के आनंदमयीनगर निवासी 22 वर्षीय सोनूराम ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब उनका छोटा भाई दरवाजा खोलने गया। सोनू नशे का आदी था और घर में किसी की नहीं सुनता...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 06:01 AM

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंदमयीनगर निवासी 22 वर्षीय सोनूराम ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब सोनूराम का छोटा भाई शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उठाने गया। दरवाजा अंदर से बंद था आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। इसके बाद मुश्किल से दरवाजा खोलकर देखा कि सोनूराम फांसी पर लटका है। परिजनों के अनुसार, सोनू नशे का आदी था वह घर में किसी का नहीं सुनता था। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।