Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afridi s Test future is in danger he is out of the third consecutive series PCB providing NOC for T20 leagues

टेस्ट क्रिकेट में शाहीन अफरीदी का भविष्य खतरे में, लगातार तीसरी सीरीज से हैं बाहर

  • पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया है जिससे उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में पड़ गया है।

Vikash Gaur भाषा, कराचीSun, 12 Jan 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on

कुछ समय पहले तक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की टीम के तीनों फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज थे, लेकिन इस समय ऐसा नहीं लगता। इसके पीछे का कारण यह है कि उनको लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ घरेलू सीरीज या विदेशी सीरीज से वे बाहर हैं, बल्कि दोनों जगह पर उनको मौका नहीं मिला। ऐसा भी नहीं है कि वे चोटिल हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने खुद उनको एनओसी टी20 लीग के लिए दी है। इसी वजह से वे बांग्लादेश में टी20 लीग खेल रहे हैं।

शाहीन शाह अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है, जिससे उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में पड़ गया है। शाहीन को 2024 की शुरुआत से पाकिस्तान के आखिरी 12 टेस्ट मैचों में से आठ मैच से या तो बाहर कर दिया गया या फिर उन्हें तथाकथित रूप से विश्राम दिया गया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 32 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था।

ये भी पढ़ें:जेमिमा के बल्ले से निकला ‘शतकीय धमाका’, भारत ने 370 बनाकर रचा धांसू कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब उनका चयन नहीं हुआ था तो चयनकर्ताओं ने स्पष्टीकरण दिया था कि वे उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन को मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने में कोई संकोच नहीं किया, जबकि उसी समय दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज चल रही थी। इससे पहले उनको घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों से भी बाहर कर दियागया था।

चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज नसीम शाह, मीर हमजा, मुहम्मद अब्बास और आमिर जमाल को भी टीम में नहीं रखा। वे दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान इस श्रृंखला के दोनों मैच में हार गया था। इसके पीछे का कारण बोर्ड ने आराम बताया है, लेकिन चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा कि शाहीन और नसीम दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्र ने आगे कहा, ‘‘चयनकर्ता चाहते हैं कि शाहीन और यहां तक ​​कि नसीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, क्योंकि यह 50 ओवरों की प्रतियोगिता है और हम गत चैंपियन हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें