Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Selection Headache for Team India ahead Champions Trophy 2025 Semifinal vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने होगा ये बड़ा सिरदर्द, कैसे मिलेगा छुटकारा?

  • भारतीय टीम के सामने अब चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले सिलेक्शन का सिरदर्द है। वरुण चक्रवर्ती को हर्षित राणा की जगह मौका दिया गया था। ऐसे में क्या सेमीफाइनल में भी ऐसा ही होगी, ये एक सवाल है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने होगा ये बड़ा सिरदर्द, कैसे मिलेगा छुटकारा?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी मंगलवार 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई में आयोजित होगा। ये मुकाबला बहुत ही ज्यादा कड़ा होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 2023 के वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो कि फाइनल मुकाबला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने उस बदले को पूरा करने की फिराक में होगी और चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, टीम इंडिया के सामने सिलेक्शन से जुड़ा एक बड़ा सिरदर्द है। पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भी माना है कि वरुण चक्रवर्ती ने सिलेक्शन को लेकर सिरदर्द बढ़ा दिया है।

दरअसल, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को अकेले आउट कर दिया था। 42 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ऐसे में क्या अगले ही मैच से उनको बाहर कर दिया जाएगा? ये एक बड़ा सवाल है और यही सिरदर्दी भारत को कचोट रही होगी।

ये भी पढ़ें:जब लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर बरसीं दनादन गोलियां, 8 की गई थी जान

अगर इसी कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय टीम उतरती है तो आपके पास एकमात्र पेसर मोहम्मद शमी होंगे, जबकि दूसरे पेसर आपके पास हार्दिक पांड्या होंगे, जो ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी के लिए चार और विकल्प भारत के पास होंगे, लेकिन चारों ही स्पिनर हैं। इनमें एक कुलदीप यादव, दूसरे रविंद्र जडेजा, तीसरे अक्षर पटेल और चौथे वरुण चक्रवर्ती हैं। अब सवाल ये उठता है कि अगर आप अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से किसी एक को खिलाएंगे तो फिर बाहर किस स्पिनर को करेंगे। वरुण चक्रवर्ती ने आपके लिए पिछले मैच में पांच विकेट लिए हैं। इस मैच में कुलदीप यादव ने 2 विकेट निकाले हैं। अक्षर पटेल आपके लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से योगदान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बेस्ट फील्डिंग मेडल पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम खूब हुआ ड्रामा, जमकर चला तलाशी

अगर ये तीनों स्पिनर खेलते हैं और किसी को बाहर बैठने के लिए कहा जाता है तो यह रविंद्र जडेजा हो सकते हैं, जो 2 ही विकेट तीन मैचों में निकाल पाए हैं। दो पारियों में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई और एक मैच में वे 16 रन निकाल पाए हैं। हालांकि, किफायती गेंदबाजी, अच्छी फील्डिंग और बल्लेबाजी में गहराई को देखते हुए जडेजा जैसे ऑलराउंडर को बाहर करना भी एक रिस्क होगा। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सिरदर्द सिलेक्शन को लेकर रहने वाला है।

जियोस्टार के एक्सपर्ट अंबाती रायुडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "वरुण ने आज शानदार प्रदर्शन किया। अपने करियर की शुरुआत में, वह अपनी लाइन और लेंथ के साथ बहुत कंसिस्टेंट नहीं थे, लेकिन अब उनकी गेंदबाजी खतरनाक है। उनका एक्शन स्वाभाविक रूप से ऐसा लगता है कि वह बाएं हाथ से स्पिन कर रहे हैं, लेकिन उनकी 90% गेंदें गुगली हैं, जिससे उन बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है। वह भारत के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने सेमीफाइनल में चयन दुविधा पैदा कर दी होगी। इतने सारे बड़े खिलाड़ियों में से चुनने के कारण भारत के लिए निर्णय लेना कठिन होगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें