बेस्ट फील्डिंग मेडल पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम खूब हुआ ड्रामा, जमकर चला तलाशी अभियान
- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि जब बेस्ट फील्डर का मेडल देने की बारी आई तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खूब ड्रामा हुआ।

भारत और न्यूजीलैंड के मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से कम रन बनाने के बावजूद गेंदबाजों के दम पर भारत ने मैच जीत लिया। भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि जब बेस्ट फील्डर का मेडल देने की बारी आई तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खूब ड्रामा हुआ इस बार बेस्ट फील्डर के रूप में विराट कोहली का चयन हुआ था। लेकिन जो मेडल बेस्ट फील्डर को दिया जाना था, वह मिल ही नहीं रहा था। काफी देर तक मेडल तलाश किया जाता रहा। आखिर में जब मेडल मिला तो विराट कोहली के गले में पहनाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मेडल देने के लिए बुलाया गया इन्हें
पिछले कुछ अरसे से टीम इंडिया में नई परंपरा शुरू हुई है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल देते हैं। यह मेडल उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने उस मैच में सबसे शानदार फील्डिंग की होती है। इस मैच में टी दिलीप ने तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था। यह खिलाड़ी थे अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली। आखिर में विराट कोहली को यह मेडल दिया गया। भारतीय टीम के ट्रेनिंग असिस्टेंट उडेनका नुवान को मेडल पहनाने के लिए बुलाया गया।
कोहली भी ढूंढने में जुटे
इससे पहले ही ड्रेसिंग में रूम में ड्रामा हो गया। असल में जो मेडल कोहली को पहनाया जाना था वह मिल ही नहीं रहा था। केएल राहुल से लेकर अक्षर पटेल यहां तक कि विराट कोहली भी मेडल ढूंढने में जुटे हुए थे। वीडियो में कोहली कह रहे हैं कि मेडल ही नहीं है। टीम का सपोर्ट स्टाफ भी मेडल ढूंढने में जुटा रहा। शमी से लेकर तमाम खिलाड़ियों की तलाशी ली गई। कप्तान रोहित शर्मा भी हंसते दिखाई दिए। आखिर बेस्ट फील्डिंग मेडल अक्षर पटेल के पास से मिला। इसके बाद नुवान ने इसे विराट कोहली को पहनाया।
क्या हुआ था मैच में
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 249 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। भारत की तरफ से स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके।