RR vs GT Pitch Report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
RR vs GT Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 47वां मैच आज जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान वर्सेस गुजरात मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

RR vs GT Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2025 का 47वां मैच आज यानी सोमवार, 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। RR बनाम GT मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रियान पराग और शुभमन गिल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। राजस्थान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा रहने वाला है, अगर उनकी टीम आज हारती है तो वह अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है। वहीं गुजरात की नजरें इस मैच को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में वापस नंबर-1 का ताज पहन प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने पर होगी। आईए एक नजर डालते हैं RR vs GT पिच रिपोर्ट पर-
RR vs GT पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की सतह ने ऐतिहासिक रूप से बल्ले और गेंद के बीच एक स्तरीय प्रतियोगिता पेश की है। कई अन्य आईपीएल मैदानों के विपरीत, यहां की पिच नियमित रूप से हाई स्कोरिंग रोमांच पैदा नहीं करती है। बल्कि170-180 के ब्रैकेट में रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। पिच आमतौर पर धीमी होती है, जिसमें बहुत कम उछाल होता है, और स्ट्रोक खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर बीच के ओवरों में। यहां हुए अभी तक 2 मैचों में एक चेजिंग टीम जीती है तो एक पहले बैटिंग करने वाली। लखनऊ ने यहां पिछला मैच मात्र 2 रन से जीता था। वैसे यहां चेजिंग टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, तो टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बॉलिंग चुन सकता है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 59
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 21 (35.59%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 38 (64.41%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 32 (54.24%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 27 (45.76%)
हाईएस्ट स्कोर- 217/6
लोएस्ट स्कोर- 59
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 199/7
प्रति विकेट औसत रन- 28.83
प्रति ओवर औसत रन- 8.17
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 162.02
RR बनाम GT हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 7 ही बार भिड़ंत हुई है, इस दौरान गुजरात का राजस्थान पर दबदबा रहा है। जीटी ने आरआर को हेड टू हेड में 6 बार धूल चटाई है। आरआर ने एकमात्र मैच 2023 में जीता था।