ई साला कप नामदे…सच होता दिख रहा है RCB का सपना; हर डिपार्टमेंट में टीम बनी नंबर-1
इस साल आरसीबी का सपना पूरा होता दिख रहा है। टीम की परफॉर्मेंस लगातार अच्छी होती जा रही है, अगर आरसीबी ऐसे ही परफॉर्म करती रही तो 18वें सीजन में उनका खिताब का सूखा भी खत्म हो जाएगा।

ई साला कप नामदे…यह वो वाक्य है जिसके साथ हर साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस IPL देखने मैदान पर अते हैं। इसका अर्थ है 'इस साल कप हमारा है'। हालांकि हर साल फैंस के हाथ निराशा ही लगती है क्योंकि आरसीबी पिछले 17 सालों में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची, मगर खिताब से एक कदम दूर रह गई। मगर इस साल आरसीबी का सपना पूरा होता दिख रहा है। टीम की परफॉर्मेंस लगातार अच्छी होती जा रही है, अगर आरसीबी ऐसे ही परफॉर्म करती रही तो 18वें सीजन में उनका खिताब का सूखा भी खत्म हो जाएगा।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। 10 मैचों में टीम की यह 7वीं जीत है। आरसीबी ने इस साल लीग स्टेज में अभी तक 3 ही मैच गंवाए हैं और यह तीनों मैच टीम अपने ही घर हारी है। बेंगलुरु ने घर से बाहर खेले अभी तक 6 के 6 मैच जीते हैं। टीम का नेट रन रेट (+0.521) भी इस साल अच्छा रहा है। आरसीबी के साथ टॉप-4 में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें हैं।
IPL 2025 ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब आरसीबी ने मात्र 26 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे तो उस समय टीम मुश्किल में पड़ गई थी। तब चेज मास्टर विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत की राह भी दिखाई। कोहली ने इस मैच में 4 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर वह IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे। कोहली के नाम इस सीजन अब 443 रन हो गए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 427 रनों के साथ उनके पीछे दूसरे पायदान पर हैं।
जोश हेजलवुड के सिर IPL 2025 की पर्पल कैप
पॉइंट्स टेबल और ऑरेंज कैप के साथ पर्पल कैप के लीडरबोर्ड में भी आरसीबी का ही राज है। यहां जोश हेजलवुड सर्वाधिक 18 विकेट लेकर पहले पायदान पर बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 2 विकेट चटकाए। IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिनके नाम 16 विकेट हैं।