Cultural Program A Evening in Honor of Bharat Mata Celebrated in Devband with Patriotic Spirit देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में शहीदो की दी गई भावभीनी श्रद्धाजंलि, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCultural Program A Evening in Honor of Bharat Mata Celebrated in Devband with Patriotic Spirit

देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में शहीदो की दी गई भावभीनी श्रद्धाजंलि

Saharanpur News - देवबंद में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में एक शाम भारतमाता के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और वीर हुकुमचंद राज ग्रुप के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में शहीदो की दी गई भावभीनी श्रद्धाजंलि

देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में रविवार रात आयोजित देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम भारतमाता के नाम का आयोजित किया गया। इस दौरान वीर हुकुमचंद राज ग्रुप के कलाकारों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद होने वालो के शव तिरंगे में लपेट प्रस्तुति देकर पंडाल में मौजूद लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में वंदेमातरम मिशन चिंगारी ट्रस्ट द्वारा मेला पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का आगाज पहलगाम के शहीदो को श्रद्धांजलि देकर हुआ। इस दौरान कैप्टन सतीश शर्मा, सुरेंद्रपाल सिंह एड. और जोगेंद्र ंिसंह आदि ने मशाल जलाई। उद्घाटन महिपाल वाल्मीकि, महामंडलेश्वर स्वामी धीरजानंद महाराज, महामंडलेश्वर जोगेंद्रनाथ और स्वामी मंगलानंद महाराज ने संयुक्त रुप से किया। संस्थापक विजयकांत चौहान ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों और अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान योगी जयनाथ, अमर प्रताप सिंह, अमित धीमान, आशा सब्बरवाल, निशा जैन, डॉ. पुष्पा, राजेश शर्मा, अतुल चौधरी और गौरव राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।