आपरेशन के दौरान नवजात की मौत, अस्पताल में हंगामा
Balia News - बलिया में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों को चौकी ले जाकर मामले की जांच...

बलिया, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के बगल में स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गयी। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे। खबर पाकर पहुंची पुलिस अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी को पुलिस चौकी पर ले गये। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शहर के भृगु आश्रम निवासी हरिशंकर गुप्ता की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सोमवार को जिला अस्पताल से सटे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां के चिकित्सक ने जांच के बाद हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए आपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद महिला के घरवालों से पैसा जमा करा लिया गया। कुछ देर बाद महिला का आपरेशन हुआ तो मृत बच्चा पैदा हुआ। इसकी जानकारी होते ही परिजन हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में पुरुष-महिला नर्सिंग होम पर पहुंच गये। उनकी सूचना पर ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के जवान पहुंचे तथा चिकित्सक व कर्मचारी के साथ ही महिला के घरवालों को साथ लेकर पुलिस चौकी पर लौट गये। लोगों का कहना है कि तीन बेटियों के बाद बेटा पैदा होने वाला था। परिजनों का कहना था कि ऑपरेशन के पहले बच्चा ठीक होने की बात डॉक्टर ने कहीं थी। इस सम्बंध में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। उसके आधार मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।