कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों पर चाकू से हमला कर रुपये छीनने का मुकदमा दर्ज
Unnao News - बारासगवर में पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों के खिलाफ चाकू से हमला कर रुपये छीनने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित शिवकुमार ने कोर्ट में शिकायत की थी कि 3 फरवरी को आरोपी ने उसे घेरकर 2400 रुपये छीन लिए।...

बारासगवर। पुरानी रंजिश को लेकर बारा सगवर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध चाकू से हमला कर रुपये छीनने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। बिहार थाना क्षेत्र के गांव परसंडा निवासी शिवकुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 3 फरवरी को वह बाइक से बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव बैगुलालखेड़ा जा रहा था। वापसी के दौरान गांव बैगुलालखेड़ा और सगवर के बीच रास्ते में गांव के ही रज्जन, रमन, बबली, सुमन और उत्तम ने घेराबंदी कर ली। शिवकुमार के अनुसार, आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी जेब से 2400 रुपये जबरन छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि इस घटना की शिकायत थाना और उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।