Mayor Umesh Chandra Directs Expansion of Chadda Road in Prayagraj to Alleviate Traffic Congestion अब चौक की चड्ढा रोड चौड़ा करने की तैयारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMayor Umesh Chandra Directs Expansion of Chadda Road in Prayagraj to Alleviate Traffic Congestion

अब चौक की चड्ढा रोड चौड़ा करने की तैयारी

Prayagraj News - प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र ने चौक कोतवाली से अतरसुइया जाने वाली चड्ढा रोड की चौड़ाई पांच मीटर बढ़ाने का निर्देश दिया है। मार्ग पर जाम की समस्या के चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए आसपास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
अब चौक की चड्ढा रोड चौड़ा करने की तैयारी

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। चौक कोतवाली से अतरसुइया को जाने वाली चड्ढा रोड की चौड़ाई पांच मीटर बढ़ाने के लिए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अपने कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है। महापौर ने सोमवार को नगर निगम की विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया।

महापौर के मुताबिक चड्ढा मार्ग पर सुबह से रात तक जाम लगा रहता है। मार्ग से आवागमन करने वाले इसकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए इसके आसपास कई मकानों का बड़ा हिस्सा तोड़ना पड़ेगा। मकानों का हिस्सा तोड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन चौड़ीकरण की चपेट में आने वाले भवनस्वामियों से बात करेगा। महापौर ने बताया कि भवनस्वामियों की सहमति के बाद मकान तोड़े जाएंगे।

100 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सीएम ग्रीड की आठ सड़कों पर भी पूछताछ की गई। इंजीनियरों ने बताया कि महापौर ने मीरापुर सब्जी मंडी से हनुमान मंदिर तक की सड़क को तीसरे चरण में शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने कहा कि लोगों पर गृहकर का बोझ न लादें। नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करें। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए गंदगी फैलाने और अवैध विज्ञापनों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में शहर की सफाई, नाला सफाई के बाद सिल्ट के निस्तारण, घाटों की सफाई करने के अलावा जो विकास के काम पूरे हो चुके हैं, वहां सिलापट लगाने के लिए भी कहा गया है।

शहर में संचालित मांस की दुकानों के संचालन में मानकों का उल्लंघन पर नारागी जताते हुए महापौर ने दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों से दो साल में कराए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट भी तैयार करने को कहा गया है। बैठक नगर आयुक्त सईं तेजा, , अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, दीपेंद्र यादव, अंबरीष बिंद, मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता अनिल मौर्या, प्रकाश व्यवस्था प्रभारी संजय कटियार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।